बड़ी खबर अयोध्या:श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी आठ को बचाया गया, एक लापता

Big news Ayodhya: A boat full of devotees capsized in the Saryu river, eight rescued, one missing

अयोध्या, ( उत्तर प्रदेश) यूपी के अयोध्या में सरयू नदी में शुक्रवार को नौ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई।एक अधिकारी ने बताया कि नाव पलटने के बाद से एक महिला लापता है। आठ लोगों को बचा लिया गया है।मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का है। अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक नाव कुछ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ कर्मियों ने सरयू नदी में छलांग लगाई और आठ लोगों को बचा लिया जबकि 29 वर्षीय कशिश नामक एक महिला लापता बताई जा रही है।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा, “नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद तीर्थयात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव पर सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। एक महिला लापता है, बचाव दल की टीम उसे खोजने की कोशिश कर रही है।”

पता चला है कि सरयू नदी में यह हादसा उस समय हुआ, जब नाव नदी में मुड़ने की कोशिश कर रही थी और उसकी दूसरी नाव से टकरा गई।

Related Articles

Back to top button