आजमगढ़ में गैलेक्सी बैकर्स फूड्स व मोंगिनस केक और बेकरी शॉप का उद्घाटन
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के बिंद्राबाजार स्थित लालगंज रोड पर गैलेक्सी बैकर्स फूड्स व मोंगिनस केक और बेकरी शॉप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि यह शॉप न केवल समस्त बिंद्रबाजार ही नहीं आजमगढ़ की जनता को केक और अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराएगा बल्कि रोजगार के लिहाज से भी यह आजमगढ़ जिला के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।इस शॉप के प्रोपराइटर अब्दुल्लाह को उद्घाटन पर बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में गैलेक्सी बैर्कस आजमगढ़ जिले मे भी कई शॉप खोलेंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
प्रोपराइटर अब्दुल्लाह ने बताया कि यहां शादी समारोह, किटी पार्टी सहित अनेक अवसराें के लिए एडवांस आर्डर भी बुक किए जाएंगे। यहां के पार्टी लांच में बेकरी के अलावा फास्ट फूड का भी आनंद लिया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बॉम्बे अलमीरा के मालिक अहमद शेख,प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लॉक मुहम्मदपुर जिया लाल यादव, डॉक्टर सरवत आलम,जिला पंचायत सदस्य अरशद फरिदी, पूर्व प्रधान झम्मू भाई, रिशाद,मोहम्मद तारिक आज़मी,रेहान फलाही,फरहान आज़मी,इसरार अहमद,जमीर अहमद, ज़ैद आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।