आजमगढ़:पिकअप सवार पशु तस्करों ने चार पुलिस वालों को रौदा एक गंभीर रूप से घायल, वारदात के बाद आरोपी वाहन छोड़कर हुवे फरार पशु तस्करों ने दिया इस घटना को अंजाम

Azamgarh: Animal smugglers riding in a pickup truck ran over four policemen, one seriously injured, after the incident the accused fled leaving the vehicle behind; the animal smugglers carried out this incident

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:पिकअप सावर पशु तस्करों ने बृहस्पतिवार की रात अहरौला थाने की चार पुलिसकर्मियों को रौद दिया, हादसे में चारों पुलिस के जवान घायल हो गए उसमे से एक होमगार्ड की हालत गंभीर होने पर उसे आजमगढ़ जिला के जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब 9:00 बजे अहरौला से बूढ़नपुर की तरफ जा रही पिकअप सवारों ने पीआरडी 112 बाइक सवार पुलिस कर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार 112 पीआरबी के और साथ में बैठा एक होमगार्ड हमराही गंभीर रूप से घायल हो गए ठीक उसी समय शाहपुर मेले में ड्यूटी करके वापस आ रहे थाने के आरक्षी भाग रही पिकअप का पीछा किया इस दौरान गौ तस्करों ने दोनों आरक्षी को भी जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई ।और रोड़हा बिजली पावर हाउस के पास पिकअप को सड़क के किनारे झाड़ियां में छोड़कर आरोपी फरार हो गए पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया सूचना पर बुढनपुर क्षेत्राधिकार किरण पाल सिंह थाना अध्यक्ष मनीष पाल जांच में जुट गए घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अहरौला के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर लाया गया जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । सूत्रों की माने तो पिकअप में तीन से चार लोग सवार थे उनको तस्करी के धंधे से जुड़े होने की बात कहीं जा रही है जिले के उच्च अधिकारियों को पिकअप से पुलिसकर्मियों की घायल होने की जानकारी दी गई घटना में 112 पीआरबी के कांस्टेबल पंकज यादव ,हमराही होमगार्ड रामप्रवेश प्रजापति थाने के आरक्षी सौरभ राय और परछित दुबे घायल हुए हैं वही रामप्रवेश प्रजापति की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है वही शाम को एसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंचे उनके द्वारा हमले की जांच की जा रही और संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button