सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

Bhiwandi - A bike rider died in a road accident on Friday on Anjur Phata Mankoli Road in Bhiwandi due to a speeding unknown vehicle hitting him. The driver fled after crossing the limit. On receiving the news of this road accident, Narpoli police reached the spot and sent the body of 33-year-old Chetan Bhausaheb Tiple, who died in the road accident, to the government hospital for postmortem. According to the information received by the police, Chetan was going towards Dapoda on his Access scooter number MH 04 LG 8999 at around 11:30 am on Friday. He reached in front of Kirti Family Bar and Restaurant, when an unknown vehicle coming at high speed hit his scooter. The accident was so terrible that Chetan died on the spot. On receiving the information of the incident, Narpoli police reached the spot and sent the body to the late Indira Gandhi Upazila Hospital for postmortem. Police have registered a case against the absconding driver under sections 3304 (A), 279 of IPC and Motor Vehicles Act on the complaint of complainant Ramesh Ganpat Waghmare. Police are now scanning the CCTV footage around the spot so that the accused driver can be identified. The case is being investigated by PSI Sayali Shinde of Narpoli police station.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी के अंजूर फाटा मानकोली रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार से आरही अज्ञात वाहन व्दारा जोरदार टक्कर मारने की वजह से हुए सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। हद से के वाद वाहन चालक फरार हो गया। इस सड़क हादसे की खबर मिलने पर नारपोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर सड़क हादसे में ३३ वर्षिय मृतक चेतन भाउसाहेब टिपले के लाश को पोस्टमार्टम हेतू सरकारी अस्पताल भेज दिया है।पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार, चेतन शुक्रवार सुबह लगभग ११,३० बजे केअपनी एक्सेस स्कूटर क्रमांक एम एच ०४ एल जी ८९९९ से दापोड़ा की ओर जा रहे थे। कीर्ति फैमिली बार एंड रेस्टोरेंट के सामने पहुंचे, थे कि तेज गति से आरही अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना भयानक था कि चेतन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नारपोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ शिकायत कर्ता रमेश गणपत वाघमारे की शिकायत पर आईपीसी की धारा 3३०४(ए), २७९ और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके। मामले की जांच नारपोली पुलिस स्टेशन की पीएसआई सायली शिंदे कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button