शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के बाद बेटे को भी मां से किया अलग, मामला दर्ज

After physical and mental torture, the son was also separated from his mother, case registered

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत महिला को ससुरालवालों द्वारा लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ शांतीनगर पुलिस ने विभिन्न न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।शिकायत कर्ता ३५ वर्षीय आसिया बानो वाजीद नामक महिला ने दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पति बाजीद अली शाह, सासु खैरून इशा शाह, देवर अनवर इशा शाह, और जेठानी माजिदा अनवर शाह सभी ने मिलकर उस पर लगातार शारीरिक व मानसिक अत्याचार किए। घटना का विवरण देते हुए पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह उपरोक्त आरोपी बाजीद अली शाह से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति और उसके घरवाले दहेज की मांग करने लगे। मना करने पर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि उन्होंने उसके माता-पिता को भी अपमानित किया और तलाक की धमकी दी। इसके अलावा उसका लड़का भी उससे छीन लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही शांतिनगर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की है। यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा गांव में घटी थी, जहां उससे मानसिक रूप से परेशान किया गया। इस मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button