लाखों रूपये की बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी में विद्युत आपुर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के गठित उडाका दल व्दारा कारीवली गांव में छापेमारी करते हुए लाखों रूपये की बिजली चोरी का पर्दा फास किया है। टोरेंट कंपनी केएक्जीक्यूटिव अधिकारी वरद जगदीश थीगले की शिकायत पर अमर लक्ष्मण घरत और हरि लक्ष्मण घरत के खिलाफ विद्युत अधिनियम २००३ की धारा १३५ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार,कारिवली गांव, घर नंबर ८८०, ओम निवास, पहिला मंजिला पर रहने वाले अमर लक्ष्मण घरत और हरि लक्ष्मण घरत ने गैरकानूनी रूप से बिजली मीटर पास कर बिजली की चोरी की है और बिजली कंपनी को नुकसान पहुंचाया। टोरेंट पॉवर अधिकारी ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष में लगभग १३,६४९ युनिट बिजली इस्तेमाल किया और ४,८२,७२१.६६ रूपये की बिजली चोरी की। फिलहाल शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और सहायक पुलिस निरीक्षक अरुण घोलप इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं।