कसाइयों के चंगुल से १३ गोवंशों को मिली मुक्ति
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी अंजुर फाटा क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कसाइयों के कब्जे से १३ गोवंशों को मुक्त कराया गया। बताया जा रहा है कि यह सभी गोवंश चोरी-छिपे कत्ल के लिए ले जाए जा रहे थे।बजरंग दल भिवंडी के जिला संयोजक सूरज केसरवानी ने जानकारी दी कि १ जुलाई २०२५ की सुबह अंजुर फाटा स्थित एक बिल्डिंग के पीछे झाड़ियों में १० गायें और ३ बछड़े बंधे हुए पाए गए। सूचना मिलते ही सूरज केसरवानी, नागेश मिश्रा, नीर जाकरिया, सतीश चौधरी, विमल उपाध्याय सहित अन्य गोरक्षक मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी गोवंशों को सुरक्षित छुड़ा लिया।बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने सभी गोवंशों को भिवंडी तालुका के अनगांव स्थित गोपाल गोशाला में पहुंचाया, जहां अब उनका उचित देखभाल और पालन-पोषण किया जा रहा है।गोरक्षकों के अनुसार यह पूरी घटना नारपोली पुलिस स्टेशन को सूचित कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोवंशों को वध के लिए ले जाने के पीछे कौन लोग शामिल थे।