आजमगढ़:घर के पास से चोरी करने वाले 2 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

आजमगढ़:बरदह पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 17.01.24 को मंगीता चौहान पत्नी रामधनी चौहान निवासनी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट सोहौली द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनाँक-16/1/2024 को मेरी मोटर साईकिल अपाचे नं0 UP50BP1873 घर के पास से चोरी हो गयी है कि उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना वाहन की बरामदगी होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी व पंकज बिन्द S/0 लल्लन बिन्द ग्रा0 देवापुर थाना बरदह व सोनू बिन्द पुत्र प्रमोद बिन्द ग्राम देवापुर थाना बरदह आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।बृहस्पतिवार को उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये शातिर चोर पंकज बिन्द व सोनू बिन्द को सुबह लगभग 09.30 बजे महुजा पुराने अपस्पताल के दाहिने तरफ मन्दिर के पास से चोरी की अपाचे मोटर साइकिल नं0 UP50BP1873 के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button