आजमगढ़:सुजीत जायसवाल (आशू )बने जिला महामंत्री

Azamgarh:

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:माहुल कस्बा के रहने वाले सुजीत जायसवाल उर्फ आशू को अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी ने जिला महामंत्री मनोनीत किया है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने बीते दिन सुजीत जायसवाल आशू को मनोनयन पत्र देते हुए उनको इस पद के लिए मनोनीत किया है मनोनीत करने पर क्षेत्रीय लोगों ने सुजीत जायसवाल के घर पहुंच कर बधाई दी और खुशी जाहिर की सुजीत जायसवाल का जिक्र माहुल कस्बे के नाम चीन लोगो व गद्दावर नेताओं में होता है पूर्व में यह माहुल कस्बे से चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके हैं जिसमें इन्होंने अपने विपक्षियों को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी दावेदारी पेश की और उपविजेता रहे । माहुल कस्बे में चेयरमैन के चुनाव में जब यह अपनी दावेदारी पेश करते हैं तो सामने वाले प्रत्याशी सिर्फ इन्हीं के दावेदारी से परेशान रहते है और किसी भी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी हो सामने वाले प्रत्याशी उससे नहीं घबराते है लेकिन सुजीत जायसवाल आशू जैसे ही अपनी दावेदारी मैदान में ठोकते हैं सामने वाले प्रत्याशी हताश नजर आते हैं ।सुजीत जायसवाल आशू की काबिलियत को देखते हुए अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी ने उन्हें आजमगढ़ जिले का जिला महामंत्री पद मनोनीत किया है और कहां की हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी को आप पूरी तरह से मजबूती प्रदान करेंगे

Related Articles

Back to top button