डीएम ने ने पौधारोपण हेतु निर्धारित नए लक्ष्य के संबंध में आवश्यक तैयारी हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
The District Magistrate concluded a meeting with departmental officials for necessary preparations regarding the new target set for tree plantation.
आजमगढ़ 05 जुलाई: एक पेड़ मां के नाम 2.0 के अंतर्गत 9 जुलाई को एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधारोपण का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में आजमगढ़ को पूर्व निर्धारित लक्ष्य में 2 लाख और जोड़ते हुए पौधारोपण हेतु निर्धारित नए लक्ष्य के संबंध में आवश्यक तैयारी करने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागों को जो नया लक्ष्य मिला है, उसके सापेक्ष पौधारोपण हेतु निर्धारित समय में गड्ढे खुदवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पौधरोपण के साइटो के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी से जियो टैगिंग के लिए जीपीएस कैमरा फोन में डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग संबंधित अधिकारियों का एक ग्रुप बना लें, जिसमें जीपीएस कैमरा ऐप के लिंक को शेयर कर दें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का जियो टैग फोटो ही ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पौधारोपण के सम्बन्ध पूरा माइक्रो से संबंधित अधिकारी को अवगत करा दें।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर गौशालाओं से उर्वरक को जो विभागीय अधिकारी लेना चाहे, उन्हें उर्वरक देना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बड़ी साइटो के विभागीय नोडल अधिकारी पहले से ही उर्वरक मंगा कर रख ले। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के पश्चात पौधों को पानी अवश्य दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पहले पौधों के जड़ में लगी पॉलिथीन को हटाकर ही पौधारोपण किया जाए।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक निर्धारित प्रारूप पर पौधारोपण से संबंधित सूचना उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।