निजामाबाद नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है,समाज सेवी अरुण कुमार
Corruption is at its peak in Nizamabad Nagar Panchayat = Social worker Arun Kumar
निजामाबाद/आजमगढ़।निजामाबाद नगर पंचायत में एक साल से बगैर लाइट लगे काफी संख्या में खंभे खड़े हुए हैं। आज शनिवार को सुबह ग्यारह बजे निजामाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक कि सभासद कुलदीप कौर और समाज सेवी अरुण कुमार ने निजामाबाद बाई पास से स्टेट बैंक मार्ग पर लगे स्ट्रीक लाइट के खंभों का निरीक्षण किया और बताया कि हमारी नगर पंचायत में हजारों कि संख्या में पूरे निजामाबाद में स्ट्रीक लाइट लगाने के खंभे सालों से लगे हुए हैं और एक भी खंभे पर स्ट्रीक लाइट नही लगी हुई है। सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि सावन का महीना आने वाला है और पूरे नगर पंचायत में केवल खंभे लगाकर कर भुगतान करवाया गया है और किसी भी खंभे पर लाइट नही है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है उक्त खंभों पर लाइट लगाई जाय और दोषियों के खिलाफ जांच कर विधिक कार्यवाही करने कि मांग किया है। आइए आपको सुनाते हैं कि सभासद कुलदीप कौर और समाज सेवी अरुण कुमार ने क्या कहा है।