आजमगढ़:यशोदालाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव को मिली विज्ञान वर्ग की मान्यता

Azamgarh: Yashodalal Mishra Higher Secondary School, Baragaon got recognition for science class

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद आजमगढ़ निजामाबाद तहसील के बड़ागांव में स्थित श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंटरमीडिएट कि मान्यता विज्ञान वर्ग से मिली है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रबंधक जयंत कुमार मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय को 1962 में जूनियर हाई स्कूल कि मान्यता प्राप्त हुई थी और 1964में हाई स्कूल कि मान्यता मिली थी और 2025 में आज इंटरमीडिएट कि मान्यता मिली है। पूर्व प्रबंधक चंद्रभान मिश्र बताया कि इस मान्यता प्राप्त होने से क्षेत्र के बालक बालिकाओं को दूसरे जगह नहीं जाना होगा और क्षेत्र का विकास होगा। विद्यालय को इंटरमीडिएट कि मान्यता प्राप्त होने पर आज विद्यालय में मिष्ठान वितरण किया गया और सभी स्टॉप के लोगों ने प्रबंधक को बधाई दिया है। इस अवसर चंद्रभान मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र। इंद्रभान मिश्र, दिनेश चंद्र मिश्र , राधेश्याम मिश्र सदानंद मिश्र, वीरेन्द्र नाथ मिश्र,अजय कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार उपाध्याय, रंजीत चौहान ,जगदंबा चौहान,प्रदीप उपाध्याय,कपिलदेव उपाध्याय, लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button