एसडीएम अरुण गिरी व सीओ अशोक मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने ताजिया जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण
सभासद गुलाम हुसैन संजरी व अलाउद्दीन खां ने अधिकारियों संग ताजिया मार्ग से कराया अवगत
भदोही। मोहर्रम की दसवीं यानी यौमे आशूरा 6 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन नगर में ताजिया का जुलूस निकाला जाता है। ताजिया जुलूस मार्ग का शनिवार को एसडीएम अरुण गिरी व सीओ अशोक मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय व अधिशाषी अधिकारी धर्मराज सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। ताजिया मार्ग का दौरा कर उन्होंने लोगों से मिले समस्याओं का समाधान पर्व से पूर्व करा लिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसडीएम अरुण गिरी व क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने ताजिया मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे तो रास्ते में जगह-जगह ताजिया चौकों पर मिले। ताजियादारों से मिलकर उन्होंने उनसे पर्व को मनाने में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा और जानकारी ली। जिस पर अधिकांश ने बिजली के जर्जर तारों और सड़कों पर अचानक बारिश होने की वजह लगे पानी से अवगत कराया गया। लोगों की मुख्य समस्या बिजली आपूर्ति, पेयजल, और कहीं-कहीं जर्जर हो चुकी सड़कें रहीं। जिससे अवगत भी कराया गया। अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि पर्व से पहले आज ही सभी समस्याओं को हल करने का काम किया जाएगा। एसडीएम व सीओ दोपहर के 3 बजे नगर के जमुंद मोहल्ले में भी पहुंचे। जहां पर वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी, सभासद पति अलाउद्दीन खां, गिरधारी जायसवाल ने विभिन्न मार्गों का दौरा कराया। श्री संजरी ने अधिकारियों को बताया कि अधिकतर सड़कें ठीक ठाक हैं। जुलूस में भीड़ काफी होती है। इसलिए दुर्घटना से बचने के लिए विधुत तारो को जो लटक रहे हैं उन्हें ऊंचाई पर कर दिया जाए ताकि कोई दुर्घटना न होने पाएं। इस मौके पर विधुत विभाग के एसडीओ, जेई सहित नगर पालिका परिषद के जेई सहित कर्मचारी मौजूद रहे।