एकमा के साधारण सभा की बैठक: 2025-26 के प्रस्तावित बजट को मिली मंजूरी
9.96 लाख रुपए के घाटे वाली बजट को किया गया पास
भदोही में आल इंडिया कार्पेट मैन्युफैक्चरर्स एसोशिएशन (एकमा) की 65वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान एसोसिएशन ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी। इस बजट में 16.33 लाख रुपए की आय के मुकाबले 26.29 लाख रुपए का खर्च अनुमानित है। इस तरह बजट में 9.96 लाख रुपए का घाटा दिखाया गया है।एकमा के मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने बताया कि संस्था ने कालीन उद्योग की सेवा में 64 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंदी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से भदोही क्षेत्र का कालीन निर्यात घटा है। यह स्थिति क्षेत्र के आर्थिक विकास और उद्योग से जुड़े लाखों लोगों की आजीविका को प्रभावित कर रही है। बैठक में कालीन निर्यातकों के सवालों का जवाब वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने दिया। कार्यक्रम के अंत में एकमा के पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों तथा उनके परिजनों के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर हाजी शौकत अली अंसारी, रवि पाटोदिया, ओंकारनाथ मिश्र, हाजी गुलाम सरफुद्दीन अंसारी, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, उमेश गुप्ता, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, उमेश शुक्ला, हाजी इश्तियाक खां, संजय गुप्ता, शिवसागर तिवारी, उमेश शुक्ला, अमित मौर्य, मो.शाहिद अंसारी, हाजी अशफाक अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। एकमा उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की।