Burhanpur news:भाजपा की टिफिन पार्टी, सांसद पत्नी के साथ भोजन लाए:भाजपा नेताओं-महिला मोर्चा ने मिल बांटकर खाना- खाया
Burhanpur:भाजपा की टिफिन पार्टी, सांसद पत्नी के साथ भोजन लाए:भाजपा नेताओं-महिला मोर्चा ने मिल बांटकर खाना- खाया,भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में अलग ही नजारा देखने को मिला। बिल्कुल वैसा जैसा स्कूल की लंच वाले ब्रेक में देखने को मिलता है। जैसे बच्चे अपने टिफिन एक साथ खाते हैं। भाजपा के तमाम नेता एक साथ वैसे ही टिफिन शेयर करते हुए नजर आए। मौका था मोहना संगम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और टिफिन बैठक का। कार्यकर्ता और नेता भी अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आए और एक-दूसरे के साथ शेयर किया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाटील के साथ बैठक में टिफिन लेकर पहुंचे। टिफिन में बाजरा की रोटी, बेसन, उड़द दाल तो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण रायकवार दही वड़े लेकर आईं।
कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में टिफिन में रोटी, सब्जी लाई तो कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने ढोकले लाए थे। सभी ने इसे आपस में शेयर कर खाया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सांसद श्री पाटील ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि किस तरह से हमारे वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता भारत मां की सेवा के लिए पार्टी में सतत लगे रहते थे। तब एकमात्र पार्टी कांग्रेस थी और दूर-दूर तक विपक्ष होने के नाते संभावनाएं नहीं थी, लेकिन फिर भी कठिन संघर्ष करके त्याग, तपस्या के बल पर हमारे वरिष्ठजनों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी का कार्य किया और साइकिल चलाकर टिफिन रखकर पार्टी कार्य में लगे रहे। इन सब के परिश्रम के कारण आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में महाजनसंपर्क अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन रविवार को खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधिगण बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम बहादरपुर, ग्राम चापोरा, ग्राम फोपनार में जनता के बीच पहुंचकर संवाद किया। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। ग्राम बहादरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना।