आजमगढ़:प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हुआ सुधार तो होगा आंदोलन ,शिवमोहन शिल्प कार
Azamgarh: Corruption allegations against the administration, if there is no improvement then there will be agitation, Shivmohan Shilpkar
आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री, कचहरी, नगर पालिका रोड, आजमगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया जिसमें शिवमोहन शिल्पकार द्वारा द्वारा प्रेस मीडिया प्रेस वार्ता के दौरान आजमगढ़ जनपद के व्याप्त भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए बताया कि आजमगढ़ जनपद के क्षेत्राअधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा अनैतिक कार्यों की रुचि समाज के गति को हानि पहुंचा रहा है जिससे पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग , समाज कल्याण, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, आजमगढ,विकास प्राधिकरण,आजमगढ़ के नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के साथ हौसला बुलंद भू माफिया, भ्रष्टाचारियों,कालाबाजारियों, अत्याचारियों, दुराचारियों, के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई समय रहते करवाई संपन्न नहीं हुई तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक सप्ताह के अंदर सड़क पर उतरने का काम करेगी जिसकी समस्त जबाबदारी जिला प्रशासन एवं शासन एवं सरकार की होगी! प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण:-जिला उपाध्यक्ष साहब लाल सरोज गायक, जिला महासचिव, राम नगीना धरकार, पूर्व महाप्रधान आज़म नाऊ, सिकंदर गौतम, आयुष चौहान, जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, संजू गोंड, संगीता भारती, सरिता चौहान, बिंदु चौहान, सोनमती देवी, नूर सबा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!