बिजली विभाग घोसी द्वारा आयोजित सम्भव जन सुनवाई मे ऊर्जामंत्री के ओएसडी के साथ अधिशाषि अभियंता ने सुनी उपभोक्ताओं की सुनी समस्याएं

 

संवाददाता । अशोकश्रीवास्तव।

घोसी। विद्युत उप केंद्र घोसी के प्रांगण मे सोमवार को ऊर्जा मंत्री के ओ एस डी एससी शर्मा एवं अधिशाषि अभियंता श्रीप्रकाश की उपस्थिति में आयोजित सम्भव जन सुनवाई कार्यक्रम में 34 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं रखी। जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी को लखनऊ के साथ अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया।

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर उनके ओएसडी एससी शर्मा एवं अधिशाषि अभियंता श्रीप्रकाश की उपस्थिति में आयोजित जन सुनवाई के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सम्भव जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 34 विजली उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, मीटर आदि सम्बन्धित समस्यायों को रखा। जिसमें से दो मीटर से सम्बन्धित थी, जिनको सुधार हेतु मीटर विभाग को तथा दो समस्यायों को लखनऊ डाटा सेंटर को भेज दिया गया। दो लोड से सम्बन्धित रही। बाकी बिल आदि से सम्बन्धित रही। इस अवसर पर रू 2.25 लाख का राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस अवसर पर अधिशाषि अभियंता श्रीप्रकाश, एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव,संजयमनी त्रिपाठी, जे ई माजिद, संजय सरोज, के अलावा बृजेश यादव, तेजबहादुर यादव, अरुण, लालू, आदि कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button