अकीदत व एहतराम के साथ नगर में निकला ताजिया का जुलूस जुलूस में हजारों की संख्या में रहें अकीदतमंद शामिल अखाड़े के खिलाड़ियों ने दिखाया फन-ए-सिपाहगिरी का जौहर
भदोही। कालीन नगरी भदोही में मोहर्रम की 10वीं तारीख रविवार को यौम-ए-आशूरा के दिन अकीदत और एहतराम के साथ ताजिया का जुलूस निकाला गया। जिसमें कई दर्जन की संख्या में ताजिया शामिल रहें। जुलूस को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर नगर में भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती रहीं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात देखें गए।
नगर के विभिन्न मोहल्लों से ताजिया का जुलूस दोपहर के समय नगर के तकिया कल्लन शाह के पास पहुंचा। जहां पर सायं के समय जुलूस की शक्ल में एक साथ सभी ताजिया अपने परंपरागत रास्ते से होते हुए कर्बला की जानिब कूच कर गया। जहां पर बारी-बारी से सभी ताजिया को ठंडा किया गया। एक साथ जुलूस उठने के बाद सड़कों पर इंसानी समुंदर दिखाई दे रहा था। ताजिया जुलूस में शामिल युवा डीजे की धुन पर या हुसैन-या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए चल रहे थे। वहीं युवाओं द्वारा झुंड बनाकर ढोल-ताशे बजाएं जा रहे थे। पूरे रास्ते भर नौहा आदि पढ़ा जा रहा। जबकि अखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा जगह-जगह पर अपने फन-ए-सिपाहगिरी का बेहतरीन मुजाहिरा किया गया। जिसको देखने के लिए लोग एक-दूसरे के ओर चढ़े रहें। नगर के तमाम स्थानों पर पंडाल लगाकर लोगों द्वारा ताजिया जुलूस में शामिल अकीदतमंदों को पानी व शरबत पिलाया गया। इसके साथ ही शिरनी भी बांटे गए। नगर के गोरियाना मोहल्ले के मैदान में खूब भीड़-भाड़ रहीं। वहां पर भी पंडाल लगाकर अकीदतमंदों को पानी पिलाया गया। वही नगर के एमए समद इंटर कॉलेज के सामने पूर्व सांसद स्व.डॉ.युसूफ बेग एकता मंच के द्वारा कैंप लगाकर सभी ताजियादारों व अखाडेदारों को पुरस्कृत किया गया। विधायक के पुत्र जईम बेग सैफी ने पुरस्कृत किया। जिसमें अलीशेर खां, राशिद बेग, अयूब अंसारी आदि शामिल रहें।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, अख्तर खां, जमील अंसारी, मुख्तार हाशमी, अकबर अली अंसारी, बदरे आलम, गुलाम हुसैन संजरी, दानिश सिद्दिकी, हसीब खां, हाफिज अशफाक रब्बानी, हाजी वलीउल्ला खां, आजम बेग, नुरैन खां, इजहार अहमद, निजामुद्दीन खां, जावेद अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।