आजमगढ़:अहिरौला व पवई पुलिस के साथ गो तस्करों की हुई मुठ भेड़ मे एक घायल गो तस्कर हुआ गिरफ्तार
Azamgarh: In a clash between cow smugglers and Ahiraula and Paway police, one injured cow smuggler was arrested
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक-20.02.2025 को थाना पवई व अहरौला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 01 गोतस्कर घायल व एक अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किया गया है तथा ट्रक पर लदे 25 प्रतिबंधित पशु (21 जिन्दा तथा 04 मृत) बरामद किया गया, घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।पुलिस मुठभेड़ में 01 अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर घायल व एक अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार; ट्रक पर लदे 25 प्रतिबंधित पशु (21 जिन्दा तथा 04 मृत) व घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद ।जानकारी के अनुसार 19.फ़रवरी को थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराह तथा थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा नियन्त्रण कक्ष की सूचना पर पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे चेकिंग किया जा रहा था कि लखनऊ की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोका गया था तो ट्रक से कूदकर भाग रहे सोनू यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ को समय 20.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया था तथा मौके से दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर, गाड़ी मालिक सत्यप्रकाश पाल पुत्र श्री रामपाल निवासी अलदहीपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर व उनके व्यापारी साथी सतीश बिन्द पुत्र जयप्रकाश बिन्द निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व अतुल यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर मौके से फरार हो गये थे तथा ट्रक पर लदे 25 प्रतिबन्धित पशु बरामद हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना पवई पर मु0अ0सं0- 55/25 धारा 3/5ए/8 गो हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम 1. दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर 2. सोनू यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ 3. सत्यप्रकाश पाल पुत्र श्री रामपाल निवासी अलदहीपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर 4. सतीश बिन्द पुत्र जयप्रकाश बिन्द निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 5. अतुल यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।विवेचना के क्रम में दिनांक 19.02.2025 को अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ को एक ट्रक पर लदे 25 प्रतिबंधित पशु (21 जिन्दा व 04 मृत) के साथ पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे से समय 20.30 बजे* गिरफ्तार किया गया है। 20.फरवरी 2025 को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह थाना पवई जनपद आजमगढ़ को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर जो मोटरसाइकिल से मित्तुपुर की तरफ से मिल्कीपुर अण्डरपास की तरफ आ रहा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष पवई मय हमराह मिल्कीपुर अण्डरपास पहुंचकर चेकिंग करने लगे तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मित्तुपुर की तरफ से आता दिखाई दिया जिसको रोकने का प्रयास किया गया, तो मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त पुलिस वालो को सामने से आता देखकर अपनी मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हुए सर्विस लेन से चकिया अहरौला मार्ग की तरफ भागने लगा, जिसका पीछा करने हेतु थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह को घेराबन्दी करने हेतु बताया गया कि थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह मय हमराह मौके पर आ गये सामने से आती पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश तेजगति से मनेरकला जाने वाले रास्ते पर अपनी मोटर साइकिल को मोड़ कर भगाना चाहा कि फत्तनपुर तिराहे पर मोटर साइकिल के साथ हडबड़ाकर गिर गया तथा अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर उक्त बदमाश ने पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से एक फायर किया । आत्मसमर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी के बाद पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर के दाहिने पैर में गोली* लगी, जिसे *समय सुबह 04.35 बजे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया है ।
घायल अभियुक्त की पहचान दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद* निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर के रूप में हुई जिसके कब्जे से *01 देशी तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मिस कारतूस 315 बोर, 540/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल सीडी डिलक्स (काले रंग) बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पवई पर अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0- 56/25 धारा- 109(1) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।घायल अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जनपद जौनपुर ने बताया कि वह अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर छुट्टा/आवारा प्रतिबन्धित पशुओ के मांस को व पशुओं को बेचने के उद्देश्य से पकड़ कर, वध करके मांस को बेचता है, तथा रात्रि में पशुओं की चोरी का कार्य भी करते है।