देश व्यापी हड़ताल को समर्थन देने के लिए भिवंडी में श्रमिकों का धरना प्रदर्शन
Workers stage protest in Bhiwandi to support the nationwide strike
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- केंद्र सरकार की श्रमिको के प्रति उदासीन रवैया तथा श्रम विरोधी नीतियों को लेकर पूरे देश में ९ जुलाई २०२५ क़ो देशव्यापी आंद़लन की घोषणा कई श्रमिक संगठनों व्दारा की गई है। उस प्रस्तावित देशव्यापी आंदोलन को समर्थन में भिवंडी में कार्यरत कई श्रमिक संगठनों ने भी अपनी पुरजोर तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर कामगार कर्मचारी संघर्ष संयुक्त कृतीसमिती भिवंडी में हजारों कामगार और नागरिक भिवंडी मनपा मुख्यालय के पास जकात नाका, आनंद दिघे चौक के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
देश व्यापी यह आंदोलन सुबह १०:३० इस आंदोलन उद्देश्य है कि देशभर में श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित हड़ताल को पुर्ण समर्थन देकर आन्दोलन को सफल बनाना।प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार व्दारा श्रमिकों के लिए लागू की गई नई श्रम संहिता को वापस ले और महंगाई भत्ते (डीए) को पुन: बहाल करे। साथ ही, महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार महाराष्ट्र नागरिक सुरक्षा विधेयक २०२४ को पूर्ण रूप से लागू करें। ताकि भिवंडी के असंगठित और गरीब कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत उन्हे न्याय मिल सके।धरना आंदोलन के आयोजकों ने मजदूर हित से जुड़ी कई मांगों को प्रमुखता से उठाया है । मुख्य रूप से भिवंडी में बंद हो चुके कपड़ा उद्योगों को पन; गति पुनरुद्धार के लिए ठोस नीतियों की घोषणा।श्रमिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएं। सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण और श्रमिक बोर्ड की सुविधाएं। भिवंडी में ESIC अस्पताल की स्थापना। विस्थापित कामगारों के लिए पुनर्वास और आवास योजना। वाहन चालकों व क्लीनरों के लिए स्थानीय (आरटीओ) कार्यालय में बेहतर सुविधाएं। इस आंदोलन कोद (सीआईटीयू) (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स), एआईयूटीयूसी (ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर), कामगार एकता समिति सहित अन्य मजदूर संगठनों का समर्थन प्राप्त है। संघर्ष समिती के प्रतिनिधियों काॅ. सुनिल चौहाण, काॅ.अनिल त्यागी और डॉ.दास ने शहर के सभी मजदूरों, नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ९ जुलाई को हो रहे शांतिपूर्ण आंदोलन म भाग लें और श्रमिक अधिकारों की लड़ाई को मज़बूत करें।