अनधिकृत बांधकाम पर कार्रवाई की मांग
Demand for action on unauthorized construction
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्राहक संरक्षण सेल के उपाध्यक्ष चर्चिन ज्ञानेश्वर सुतार ने भिवंडी में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को लेकर पालिका प्रशासन को चेताया है। दो अलग-अलग मामलों में उन्होंने प्रभाग समिति क्रमांक १ के सहायक आयुक्त को पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पहले मामले में उन्होंने नागांव, भिवंडी क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित सर्वे नंबर ९३/१५ पर रंजीत जगनाथ चौधरी द्वारा किए जा रहे अनधिकृत बांधकाम की शिकायत की है। पत्र में बताया गया है कि संबंधित व्यक्ति ने बिना किसी अनुमति के आरसीसी (कांक्रीट) स्ट्रक्चर का निर्माण किया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। यह बांधकाम न तो पालिका प्रशासन से अधिकृत है और न ही उसके पास कोई स्वीकृत योजना है। दूसरा मामला निजामपुरा, भिवंडी स्थित मालमत्ता क्रमांक ११५ से जुड़ा है। यहां भी एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के अनुसार, चार मंजिला आरसीसी संरचना बनाई जा रही है, जो न तो अधिकृत है और न ही कानून के अनुसार अनुमति प्राप्त है। चर्चिन सुतार ने अपने पत्र में महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम १९६६ की धारा ५२ का हवाला देते हुए नगर प्रशासन से मांग की है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। स्थानीय नागरिकों में भी इन अवैध निर्माणों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इन मामलों में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।