कल्याण भिवंडी से जुडे़ तार गांजा तस्करों को ७४ किलो गाजा के साथ पुलिस ने धर दबोचा

Police arrested ganja smugglers linked to Kalyan Bhiwandi with 74 kg of ganja

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी अपराध शाखा ने माादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ७४ किलो ५४८ ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब ३७ लाख ३७ हजार ४०० रुपये बताई जा रही है।
ठाणे अपराध शाखा यनिट-२ भिवंडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि फैजल अकबर अंसारी नामक व्यक्ति मोमिन बाग, दरगाह रोड़ इलाके में गांजा बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी फैजल अंसारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में फैजल ने गांजा की सप्लाई एवं बिक्री करने वाले अब्दुल रजमान मुजाहिद अंसारी और अन्वर जमीलुद्दीन अंसारी के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को भी दबोच लिया और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैजल अकबर अंसारी (४४), निवासी – हाजीमलंग वाडी, कल्याण, अब्दुल रहमान मुजाहिद अंसारी (२०), निवासी – मोमिनबाग, भिवंडी और अनवर जमीलुद्दीन अंसारी (४३), निवासी – मोमिनबाग, दर्गा रोड, भिवंडी के रूप में हुए हैं। तीनों के खिलाफ भोईवाडा पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस कायदा के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गांजा कल्याण से मंगवाकर भिवंडी में बेचने की योजना बना रहे थे। यह कार्रवाई ठाणे शहर के अप्पर पुलिस आयुक्त, गुन्हे शाखा के डाॅ. पंजाबराव उगले, पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव,b सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागडे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा घटक -२ भिवंडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जर्नादन सोनवणे, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली,धनराज केदार, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटिल, पुलिस हवलदार सुदेश घाग,प्रकाश पाटिल, शशिकांत यादव,प्रशांत राणे, राजेश गावडे, निलेश बोरसे तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button