युवा नेतृत्व को नई ऊर्जा, संगठन को नया विस्तार आजमगढ़ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का संगठनात्मक पुनर्गठन, तीन कर्मठ युवाओं को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
New energy to the youth leadership, new expansion to the organization, Organizational reorganization of Suheldev Bharatiya Samaj Party in Azamgarh, Big responsibility given to three hardworking youths
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने और युवाओं को नेतृत्व के केंद्र में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। संगठनात्मक पुनर्गठन के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद में तीन ऊर्जावान, सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियों से नवाज़ा गया है।यह नियुक्ति युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर के नेतृत्व एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह की सक्रिय भूमिका में सम्पन्न हुई, जो पार्टी के संगठनात्मक दृष्टिकोण में नई ऊर्जा और गति प्रदान करती है।
✨ नवमनोनीत पदाधिकारीगण एवं उनकी भूमिका
🔷 अजय कुमार सिंह ‘सोनू सिंह बाकरकोल’
जिला उपाध्यक्ष – युवा मोर्चा, आजमगढ़
संगठन के प्रति दृढ़ निष्ठा और सतत सक्रियता के लिए पहचाने जाने वाले अजय सिंह एक अनुकरणीय कार्यकर्ता हैं। उनकी समर्पित भूमिका ने उन्हें संगठन का एक भरोसेमंद चेहरा बना दिया है।
🔷 राधेश्याम सिंह
जिला महासचिव – युवा मोर्चा, आजमगढ़
युवाओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय और संगठनात्मक कार्यों में दक्ष राधेश्याम सिंह विचारधारा के प्रति सजग रहकर संगठन को नए आयाम दे रहे हैं।
🔷 शशांक पाण्डेय
जिला सचिव – युवा मोर्चा, आजमगढ़
तकनीकी दक्षता, शिक्षा और ऊर्जावान दृष्टिकोण के साथ शशांक पाण्डेय डिजिटल माध्यम से संगठन को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। संगठन की ऑनलाइन उपस्थिति को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय रहेगा।
📢 नई जिम्मेदारी – नया अवसर
इन नवमनोनीत पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि संगठन को गांव-गांव, नौजवान-नौजवान तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर है। यह नियुक्तियाँ युवाओं में नेतृत्व की भावना को और प्रबल करेंगी तथा संगठन के सामाजिक सरोकारों को धरातल पर उतारने में मील का पत्थर साबित होंगी।
पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि यह युवा नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के विश्वास और संगठन के उद्देश्यों को आम जनमानस तक प्रभावी रूप से पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
—
🔰 भविष्य की तैयारी
यह संगठनात्मक पुनर्गठन न केवल आजमगढ़ में युवा मोर्चा को नई ऊर्जा से भर देगा, बल्कि पार्टी को पंचायत, निकाय और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक सशक्त आधार प्रदान करेगा। “युवाओं का विश्वास, बदलाव की नींव”,“सबका हक, सबकी भागीदारी – यही है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विचारधारा!”