UP news:इफ्तार पार्टी में गूंजा अमन चैन भाईचारे का पैगाम

Azamgarh: The message of peace and brotherhood echoed in the Iftar party

आजमगढ़ जिले के विकासखंड मुहम्मदपुर क्षेत्र के विषहम मिर्जापुर निवासी सामाजिक कारकुन गरीबों के मसीहा हाजी इलतेफत व सपा नेता वसीम अहमद बिसहमी की ओर से उनके अपने कालेज में शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजुर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की रोजेदारों ने राज्य व देश की खुशहाली, एकता और अमन-चैन की दुआ की।रोजेदारों ने लजीज पकवान का आनंद लिया। मगरिब की अजान के साथ सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा तोड़ा। इस दौरान सभी ने देश में शांति और समृद्धि के लिए दुआएं मांगी। समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के बड़े नेता वसीम अहमद बीसहमी ने ने बताया कि रमजान का महीना रहमतों और बरकतों से भरा होता है। रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है. अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है. इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित बिजनेसमैन (MR) रिजवान अहमद मोहम्मदपुर, समाजसेवी साजिद खान, भाजपा नेता चांद अब्बास, जिला पंचायत सदस्य अरशद फरीदी, प्रधान डॉक्टर सरवत आलम, पूर्व प्रधान गयासुद्दीन, पूर्व प्रधान झाम्मू, महा प्रधान पद प्रत्याशी हन्ना,माज़, अज़ीम, सपा नेता शाहबाज, मोहम्मद राशिद सहित आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button