Bhiwandi: झमाझम बरसात के बीच उत्साह पुर्वक निकाला मुहर्रम का जुलूस

Bhiwandi:Muharram procession taken out with enthusiasm amidst heavy rain

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- मुहर्रम त्योहार के मौके पर रविवार के दिन भिवंडी शहर में भारी बारिश के बीचो बीच पारंपरिक ताजिया जुलूस पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ निकाला गया। सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बावजूद शहर के शांतिनगर, चौहान कालानी, दरगाह दिवान शाह, ईदगाह और अन्य इलाकों से ताजिये निकाले गए। ताजिया यात्रा का समापन ऐतिहासिक मामा भांजा दरगाह पर संपन्न हुआ।
भारी बारिश के बावजूद सड़कों के किनारे और उड़ान पुलों पर ताजिया दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। लोग छतरियों और बरसाती कवचों के सहारे इमाम हुसैन की याद में निकाले गए जुलूस में शामिल हुए और मातम करते नजर आए। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिवंडी पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ-साथ दंगा नियंत्रण बल और होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की गई थी। शहर में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई थी ताकि जुलूस के मार्ग पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। भिवंडी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे जुलूस मार्ग पर निगरानी रखी और ड्रोन कैमरों की सहायता से भी भीड़ पर नजर रखी गई। पुलिस की इस मुस्तैदी के चलते मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। स्थानीय नागरिकों और धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए अनुशासन और सौहार्द बनाए रखा। बारिश और सुरक्षा के बीच श्रद्धा और समर्पण का संगम भिवंडी की सड़कों पर साफ नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button