दहेज प्रताड़ना को लेकर पति समेत छह लोंगो पर मामला दर्ज

Case filed against six people including husband for dowry harassment

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- इन दिनों भिवंडी शहर में दहेज प्रताड़ना की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गैबीनगर इलाके से सामने आया है, जहां एक २२ वर्षीय विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने पति समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता की शादी २९ जनवरी २०२३ को शाहबाज इब्राहिम अंसारी से हुई थी। विवाह के बाद वह नागांव रोड स्थित सलामतपुरा के सायरा अपार्टमेंट में ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में कम पैसे, फ्लैट और गाड़ी न मिलने को लेकर उसे ताने मारते रहे और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने न केवल उसे लगातार प्रताड़ित किया बल्कि अंततः उसे मायके छोड़कर वापस नहीं लाया। इससे तंग आकर महिला ने ४ जुलाई को शांतिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति शाहबाज इब्राहिम अंसारी, सास मुस्तरी अंसारी, ससुर इब्राहिम अंसारी, देवर सरफराज इब्राहिम अंसारी, जेठानी नजमा सरफराज अंसारी और ननद सूफिया अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। शहर में दहेज प्रताड़ना के बढ़ते मामलों को लेकर नागरिकों में चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button