Azamgarh news:स्वर्गीय दालसिंगार यादव ईमानदारी सादगी के प्रतीक थे।
आजमगढ़! 17 सितम्बर 2023 नेहरू हाल में पूर्णतिथि श्रद्धेय स्व0 दलसिंगार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजली दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हवलदार यादव समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तथा संचालन तेज बहादुर यादव ने किया।सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्व0 दलसिंगार यादव की पूर्णतिथि में सभी वर्गो के लोग उपस्थित रहे स्व0 दलसिंगार यादव जी गरीब परिवार से राजनैतिक में ईमानदारी व सादगी विचारधारा प्रतिक थे। स्व0 यादव सोशित गरीब व वंचितों के मसिहा रहे। उनके रास्तो पर चल कर समाज को जगाने का काम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस कार्यक्रम के आयोजक उनके पुत्र दिनेश यादव जी उनके पद चिन्हों पर चलने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है और उनसे यह उम्मीद की जाती है वे अपने पिता के राह चल कर जनता के प्रति अपनी सेवा देगें।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि स्वर्गीय दलसिंगार यादव के विचारों को मजबूती देकर उनके बताये हुए रास्ते पर समाज के लोग चले। यही आज के कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अखिलेश यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज की राजनिति के लिये स्व0 दलसिंगार यादव जैसा विचार होना आवश्यक ही नही बल्कि समाज के लिये मार्गदर्शन का कार्य करेगी।श्रद्धांजली सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यकौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि स्व0 दलसिंगार यादव का राजनैतिक जीवन गरीब शोषिते की सेवा का प्रतीक है जिसके नाते इतनी बड़ी संख्या मे लोग यहॉ उपस्थित है यह राजनैतिक व्यक्तियों अनुकरणीय है।इस अवसर पर पतिराम यादव, सुरेन्द्र सिंह, बेलाल अहमद एडवोकेट, मूलचन्द चौहान, श्यामदेव यादव, दीपचन्द विशारत, सुरेन्द्र मिश्रा, रामकेश यादव, रामबचन यादव, जूल्फेकार बेग, नामी चिरैयाकोटी, जगदीश यादव, लालू यादव गेलवार,साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, छात्र नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव,श्यामनारायण यादव, सानेआलम बेग, कैलाश यादव, धमेन्द्र यादव, मोहम्मद रहमान एडवोकेट, मंसूर अहमद, रियाजुल हसन, मुन्नु यादव, मुन्नू मौर्य, पप्पू यादव, पंकज सिंह, रमाकान्त तिवारी, मंसूर आलम, योगेन्द्र यादव, श्यामनरायन यादव, रमाकान्त तिवारी, अरूण कुमार यादव, बृजेश पाण्डेय, भोला यादव, रामधनी यादव, गोरख यादव, अनिल यादव, प्रभुनाथ सिंह, मालती मिश्रा, शीला भारती, ज्ञानमति मौर्य, बेगमी अब्बासी, शमा खांन, शमा सुल्ताना, सीमा भारती, प्रेमा चौहान, निशा यादव, रामहर्ष यादव, जाहिद खान उर्फ आजाद, बासदेव उर्फ बी0डी0 कुमार, सुनील गौतम आदि लोग उपस्थित रहे