अंधविश्वास ने ली महिला की जान: झाड़फूंक के नाम पर हत्या, गांव में फैला तनाव
Azamgarh,Superstition took the life of a woman: Murder in the name of exorcism, tension spread in the village
आजमगढ़।अंधविश्वास एक बार फिर मौत का कारण बना। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव निवासी अनुराधा (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला संतान न होने के कारण मानसिक तनाव में थी और इसी का फायदा उठाकर गांव के ही एक कथित तांत्रिक ने उसे झाड़फूंक के नाम पर मौत के मुंह में धकेल दिया।
अनुराधा एक माह से अपने मायके कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में रह रही थी। इसी दौरान गांव के चंदू नामक व्यक्ति, जो खुद को तांत्रिक बताता है, ने 22 हजार रुपये लेकर संतान प्राप्ति का झांसा दिया। रविवार रात उसने झाड़फूंक के दौरान महिला के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि चंदू ने महिला को पहले पीटा, फिर गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी पिलाया।
जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपी उसे ऑटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद वह महिला को वापस घर लाकर परिजनों से कहता रहा कि वह सिर्फ बेहोश है और होश में आने पर मायके भेज देगा।
देर रात जब महिला की मौत की सूचना गांव में फैली, तो परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव को आरोपी के घर के सामने रखकर रातभर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सोमवार सुबह लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है और एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंधविश्वास और ठगी के इस खौफनाक मामले ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक लोग ऐसे धोखेबाजों के जाल में फंसते रहेंगे?