विष्णु महायज्ञ के साथ ही श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

भलुअनी ,देवरिया। बरहस्त तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वीरपुर मिश्र भलुअनी में श्री विष्णु महायज्ञ के साथ ही श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। श्री राम कथा मर्मज्ञ गोरखपुर जनपद के परासिया मिश्र निवासी एवं स्थानीय बाबा राघव दास पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शरद चंद्र मिश्रा ने चित्रकूट महिमा से अपने श्री राम कथा का शुभारंभ किया चित्रकूट की महिमा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम लक्ष्मण और माता जानकी ने चित्रकूट में निवास कर चित्रकूट को पावन बना दिया प्रभु श्री राम ने अपने वनवास काल में चित्रकूट में लंबे समय तक निवास किया प्रभु श्री राम को मनाने के लिए इसी चित्रकूट में भाई भरत आए और प्रभु को मनाने के लिए चार-चार सभाएं हुई प्रभु श्री राम ने भारत को पादुका देकर विदा की, आगे उन्होंने कामदगिरि सती अनसूया पर भी विस्तार से सुधि श्रोताओ को कथा का रसपान कराया । इस अवसर पर उमेश मिश्रा ,भीम मद्धेशिया ,बृजमोहन मद्धेशिया, सुनील मद्धेशिया, अरविंद मद्धेशिया,मदन मद्धेशिया, ग्राम प्रधान बाबूलाल मद्धेशिया ,घनश्याम यादव सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु भक्तजन कथा का रसपान किया।

Related Articles

Back to top button