गाजीपुर:अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस टीम ने किया क्षेत्र भ्रमण , भय मुक्त हो चुनाव,चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/गाजीपुर ।भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत आज चुनाव को भय मुक्त और शांन्ति पूर्ण बनाने के लिए अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस टीम ने जलालपुर धनी,शाहापुर , सदरजहापुर,माखनपुर, जगदीशपुर गुरुदत्ता,बारोहडीह ,व आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया ।वहीं जलालपुर धनी के चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया की भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया किया जा रहा है कि आप अपना मतदान भय मुक्त हो कर करें ।और किसी के भी दबाव में न आये क्यों की मतदान आप लोगों का हक है ।और पुलिस आप लोगों के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।इस मौके पर एस, आई रूस्तम खान ,हेड कांस्टेबल रामदुलार सोनकर , राजेश सिंह कांस्टेबल हरिश्चंद्र यादव, रजनीश चौहान, आकाश , आदि पुलिस टीम के साथ अर्द्ध सैनिक बल मौजूद रहे।