आजमगढ़:डीएम के निर्देशन में आईजीआरएस की शिकायत के निस्तारण में जनपद को 11वां स्थान प्राप्त

The district got 11th position in resolving IGRS complaints under the guidance of District Magistrate

आजमगढ़ 08 जुलाई(आर एन एस)जन सुनवाई (आई0जी0आर0एस0) की शिकायत निस्तारण में जनपद-आजमगढ़ को 11वां स्थान प्राप्त हुआ। जनपद को कुल 140 के सापेक्ष 123 अंक प्राप्त हुए। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में एक बार फिर जनपद ने शासन की प्राथमिकता वाली समन्वित जन शिकायत निवारण प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में जनपद को 11वां स्थान जून में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने पर प्राप्त हुआ है। आई0जी0आर0एस0 प्रणाली के अन्तर्गत जन सुनवाई पोर्टल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार है। जनसामान्य द्वारा की जान वाली समस्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से शुरू किये गये इस कार्यक्रम में जनपद माह जून में प्रदेश के समस्त जिलो में 11वां स्थान पर रहा।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिकायतो के डिफाल्टर प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के अफसरो को कड़े निर्देश के साथ वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी आदेश दिये। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है। जनपद में प्रत्येक कार्य दिवस जनता दर्शन आयोजित किया जाता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जन शिकायतों के निस्तारणमें शत प्रतिशत शिकायत कर्ताओं से वार्ता किये जाने एवं फीडबैक लिये जाने के निर्देश समस्त कार्यालयाध्यक्ष को पूर्व में दिये गये है। जनपद की निजामाबाद एवं फूलपुर तहसील को माह जून में प्रदेश में प्रथम स्थान के साथ सगड़ी को 32वां, सदर-52वां, लालगंज-58वां, बूढ़नपुर-87वां, मेंहनगर-128वां एवं मार्टिनगंज को 227वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button