सीएम योगी के आगमन से पहले प्रशासन सतर्क, 5 किमी क्षेत्र में सुरक्षा सख्त,ग्राम केरमा बना नो-फ्लाइंग ज़ोन, ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक

आजमगढ़ 08 जुलाई:अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आजमगढ़ के ग्राम केरमा, थाना मुबारकपुर में दिनांक 09 जुलाई 2025 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।उन्होंने बताया कि जनपद में पहले से ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 लागू है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए ग्राम केरमा व उसके पांच किलोमीटर की परिधि को नो-फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन उड़ान और संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।



