Jabalpur:उर्दुआ खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर युवक के ऊपर किया गया प्राणघातक हमला
आरोपियो पर पनागर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला किया दर्ज

जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत उर्दुआ खुर्द में रहने वाला परिवार न्याय पाने के लिए पुलिस के दरवाजे दर दर भटकने के लिए मजबूर है उसके बावजूद भी पनागर पुलिस का रवैया पीड़ित परिवार की एक नही सुन रहा।दरसल उर्दुआ खुर्द में रहने वाला पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर एसपी से गुहार लगाने पहुँचा जहा पीड़ित परिवार ने एसपी से बताया की उनका उर्दुआ खुर्द में विवेक बिलोहा और उसके भाई से जमीनी विवाद चल रहा है।उक्त जमीन पर स्टे लगा हुआ है।उसके बावजूद भी विवेक बिलौआ और उसका भाई उक्त जमीन पर खेती कर रहा था।जब बेटे ने विरोध किया तो विवेक बिलोहा और उसके भाई और साथियो ने बेटे के ऊपर प्राणघातक हमला कर उसके हाथ पैर तोड़कर अधमरा कर दिया।वही पनागर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रफ़ा दफा कर दीया साथ ही विवेक बिलोहा का नाम एफआईआर में दर्ज नही किया।पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट


