Bhiwandi:नाबालिक लड़की के साथ ८लोगों व्दारा सामुहिक बलात्कार पुलिस ने किया मामला दर्ज

Bhiwandi,Police registered a case of gang rape of a minor girl by 8 people

हिंद एकता टाईम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-शांतीनगर पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक काम करने वाली लड़की के साथ ७ (दोस्त) लोंगों ने मिलकर सामुहिक अमानवीय बलात्कार कृत्य को अंजाम देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर वह नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई। इस मामले मे शांतीनगर पुलिस ने ८ लोंगों के खिलाफ बलात्कार के विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शांतीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विनायक गायकवाड ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवंडी शांतीनगर पुलिस स्टेशन के हद में पीरानी पाढा में एक औरत १५ वर्षिय नाबालिक लड़की को घर काम करने के लिये रखा था। जब की उसे यह जानकारी थी कि नाबालिक लड़की से अथवा लड़के से काम कराना अपराध है।उसके अलावां उस महिला के नाबालिक बेटे ने अप्रैल २०२४ से मई २०२५ तक अनैतिक संबध बनाता रहा। उसके बाद २५ मई २०२५ को आरोपी उसे एक झोपड़ में ले गया। वहां पर उसके साथ दुराचार किया। फिर ३० मई रात लगभग ११ बजे के आस-पास 2025 को पांच आरोपियों ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया । बार बार शारीरिक संबध होने के कारण वह नाबालिक ककाम करने वाली लड़की गर्भवती हो गई। खबर मिलते ही शांतीनगर पुलिस नें ७आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिक होने के कारण सातो आरोपियों को बाल सुधार गृह (रिमांड होम)में भेज दिया है। जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस फरार महिला आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button