Bhiwandi news:गणेशोत्सव को लेकर भिवंडी मनपा की समीक्षा बैठक
Bhiwandi Municipal Corporation's review meeting regarding Ganeshotsav
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भगवान गणेश पूजा को लेकर जहां गणेश भक्तों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं पर भिवंडी निज़ामपूर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने एक समिक्षा बैठक बुलाकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर (भा.प्र.से) ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई।
गणेशोत्सव का महा पर्व २७ अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। जिसके लिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता और मान्यनीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप मनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में हाईकोर्ट की जनहित याचिका क्रमांक ९६/२०२४ पर दिए गए आदेशों और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की १२ मई २०२० की मार्गदर्शिका के तहत किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। दिशा-निर्देशों में पर्यावरण-संवेदनशील गणेश मूर्तियों के उपयोग और उनके विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों के निर्माण पर बल दिया गया है।शहर के मूर्तिकारों को शाडू मिट्टी उपलब्ध कराने की योजना भी चर्चा का एक प्रमुख विषय रहा। पर्यावरण और निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे सभी प्रमुख विसर्जन घाटों के पास कृत्रिम तालाबों का निर्माण सुनिश्चित करें ताकि मूर्तियों का विसर्जन वहां किया जा सके। जनसंपर्क विभाग को आदेश दिया गया कि वे इन दिशा-निर्देशों के बारे में जनता को जागरूक करें और उन्हें कृत्रिम तालाबों में विसर्जन के लिए प्रोत्साहित करें।
गणेश आगमन और विसर्जन मार्गों की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था और निर्माल्य (पूजा अवशेष) के वैज्ञानिक तरीके से निपटारे के लिए भी निर्देश जारी किए गए। मनपा कै सभी प्रभाग अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कृत्रिम तालाबों की संख्या और स्थान तय कर आगामी दो दिनों में उप-आयुक्त को रिपोर्ट सौंपें। आयुक्त अनमोल सागर ने नागरिकों से अपील की कि वे न्यायालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक पर्यावरण के अनुकूल गणेशोत्सव मनाएं और मूर्तियों का विसर्जन केवल कृत्रिम तालाबों में ही करें।इस समीक्षा बैठक में उप-आयुक्त (मुख्यालय) विक्रम दराडे, उप-आयुक्त (कर) बालकृष्ण क्षीरसागर, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी रामप्रसाद सोलुंके, सह-आयुक्त (आरोग्य) शैलेश दोंदे, सह-आयुक्त नितिन पाटील, सह-आयुक्त (प्रशासन) अजित महाडिक, अति. शहर अभियंता सचिन नाइक, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, कार्यकारी अभियंता (पाणीपुरवठा) संदीप पटनावर, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) सिद्दीक काज़ी तथा विभिन्न प्रभाग अधिकारी और विभाग प्रमुख मौजूद रहे।