Bhiwandi crime:शांतिनगर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार पांच और मामलों का हुआ खुलासा

Shantinagar police arrested a clever thief and five more cases were revealed

भिवंडी-भिवंडी शहर व आस- पास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ती चोरी की धटनाओं ने पुलिस की मुशीबते बढा़ दी हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व्दारा चोरी करने वालों के खिलाफ एक विशेष मोहिम चलाते हुए शांतिनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। और उससे गहन पूंछ-ताछ करने के बाद भिवंडी क्षेत्र में हुई पांच बडे़ चोरियों का खुलासा किया है।इन सभी चोरियों को अंजाम देने वाले का नाम २४ वर्षिय आरोपी इरफान गफूर शेख मूल निवासी भिवंडी निजामपुर का रहने वाला है।
शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने पत्रकारों को जानकारी साझा कराते करते हुए
बताया कि यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराडे (परिमंडल-२ भिवंडी) व सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले के मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में भिवंडी के विभिन्न इलाकों में कुल पांच चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के पांच लैपटॉप बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। इन चोरियों में मुख्य रूप से मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और अन्य कीमती सामान शामिल थे। पुलिस उपायुक्त बोराडे ने हाल ही में भिवंडी शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस थानों को विशेष सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसी दिशा में कार्रवाई करते हुए शांतिनगर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घटनास्थल और कचेरी रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गुप्त सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज चार और निजामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button