इंस्टाग्राम पर दोस्ती,फिर प्यार, फिर शादी का झांसा देने वाला बलात्करी आरोपी दुबई फरार होने के पहले गिरफ्तार

Maharashtra news,The accused who befriended on Instagram, then fell in love and then lured her into marriage was arrested before fleeing to Dubai

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर एक शादी शुदा महिला जिसके पति का कुछ बर्ष पहले देहांत हो गया था। उसे एक २६ वर्षीय व्यक्ति ने पहले दोस्ती की, बाद में प्यार, फिर शादी का वादा कर महिला के साथ अनैतिक सारीरिक संबध बनाया। जब महिला गर्भवती हो गई तो गर्भ निरोधक गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा कर शादी का वादा पूरा ना करके दुबई फरार होने की तैयारी कर रहा था उसके पहले पुलिस ने धर दबोचा।सोशल मीडिया ईस्टाग्राम की पिडित महिला जिसकी शादी हो चुकी थी। कुछ वर्ष पहले उसके पति का देहांत हो गया था।अपनी छह: वर्ष की बेटी के साथ वह कल्याण पूर्व इलाके के हाजी मलंग रोड पर एक बिल्डिंग में रहती थी। और नौकरी कर अपना गुजारा करती थी। अचानक उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम के जरिए भिवंडी शहर के नवी वस्ती इलाके में रहने वाले २६ वर्षिय असरफ अफसर चौधरी से हुई।धीरे धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ी और इंस्ट्राग्राम की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। और आरोपी महिला के साथ इसके बाद आरोपी प्रेमी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लिव एंड रिलेशनशीप में भिवंडी के गोवा इलाके में रहने लगा। आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर उसके साथ सारीरिक संबध बनाया और फिर महिला गर्भवती होगई, आरोपि ने गर्भ निरोधक गोलियां देकर गर्भपात करा दिया। जब महिला ने शादी करने के लिए प्रेमी पर दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा।जिसके बाद महिला उसे छोड़कर अपने मां बाप के पास चली गई।इसी दौरान उसके परिजनों ने उसकी शादी राजस्थान के जयपुर में कर दिया और महिला वहां अपने पति के साथ रहने लगी।लेकिन जब उसके प्रेमी को इस बात की जानकारी हुई तो वह जयपुर जाकर महिला को उसके पति के साथ तलाक दिलवाकर पुनः शादी करने का झांसा देकर भिवंडी लेकर आया और उसके साथ रहने लगा।पीड़ित महिला ने बताया कि इस बीच जब वह अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो वह अलग अलग बहने बनकर शादी करने से टालने लगा।
महिला ने बताया कि उसके प्रेमी ने जुलाई २०२४ से २८ जून २०२५ तक उसके मजबूरी का फायदा उठाकर जबरन अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बार-बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई और उसके प्रेमी ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।महिला ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद करती रही, लेकिन वह घर वालों का बहना बनाकर शादी को टालता रहा।जिसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और पीड़िता ने समाजसेवी और वेश्याओं की परामर्शदाता व उत्तरभारतीय समाज सेवा समिति की महिला अध्यक्ष डॉ. स्वाति सिंह के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई।जिसके बाद डॉ स्वाति सिंह पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पीड़िता को लेकर कोनगांव पुलिस स्टेशन पहुंचे।जहां पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर कोनगांव पुलिस स्टेशन में अशरफ चौधरी पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम मस्के ने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धूमसे, कांस्टेबल घोडसरे, संदीप सोनावणे, हेमराज पाटिल ने तत्काल आरोपी के रहने वाले इलाके में जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जो कि केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद दुबई भागने की तैयारी में जुट था।उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को अदालत ने ७ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डॉ. स्वाति सिंह ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस प्रकार की फ्राड से बचने के लिए युवाओं को सतर्क रहने की अपील की हैं।उन्होंने इस मामले में कोनगांव पुलिस को त्वरित जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया है।मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धूमसे कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button