आटोरिक्शा में ढ़ाई लाख रुपये कीमत का गुटखा बरामद
Bhiwandi :Gutkha worth Rs 2.5 lakh recovered from autorickshaw

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व्दारा की गई छापेमारी के दौरान एक आटोरिक्शा से २ लाख ६८ हजार ६०० रुपये कीमत का गुटखा बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस के जवान गस्त के दौरान एक संदिग्ध आटोरिक्शा में अवैध्य रूप से गुटके की तस्करी करने की खबर मिली थी। पुलिस ने जब आटोरिक्शा की तलाशी ली तो उसमें २ लाख ६८ हजार ६०० रुपये कीमत का गुटखा बरामद किया। नारपोली पुलिस ने आटोरिक्शा व माल सहित रिक्शा चालक कामिल शकील अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।



