लखनऊ से अगवा कर युवक को जंजीर से बांधा,दुबई से आए आजमगढ़ के युवक को अपहरण कर ले गए थे, पीटकर वसूली 50 हज़ार की फिरौती लेकर छोड़ा था

A young man was kidnapped from Lucknow and tied with chains, a young man from Azamgarh who had come from Dubai was kidnapped, he was beaten up and released after taking a ransom of Rs. 50,000

रिपोर्टर: रोशन लाल

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव से एक चौंकाने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। तमंचे के बल पर  गांव व जिले  के ही कुछ दबंग युवकों पर लखनऊ से एक युवक का अपहरण कर उसे जंजीर से बांधकर बेरहमी से पीटने और फिरौती के रूप में ₹50,000 वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने गंभीरपुर थाने में नामजद सहित दर्जनभर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।कमरावा गांव निवासी अयाज अहमद उर्फ मिस्टर पुत्र एखलाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 जुलाई 2025 की शाम करीब 4 बजे, गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पुत्र साजिद का लखनऊ से जबरन अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपितों ने रास्ते में ही साजिद के साथ बर्बरता से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कमरावा गांव ले आए।पीड़ित का कहना है कि आरोपितों ने युवक को जंजीर से बांधकर बंधक बनाया और फिर उसके छोटे पुत्र उमर के खाते से ₹50,000 की जबरन फिरौती ट्रांसफर करवाई। जब पीड़ित परिवार ने इस घटना की जानकारी लेने और विरोध करने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय और तनाव में जीवन व्यतीत कर रहा है। तहरीर में 5 नामजद आरोपियों के साथ-साथ 12 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। गंभीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

स्थानीय लोगों में बढ़ी दहशत, पुलिस से की गई त्वरित गिरफ्तारी की मांग

इस संगीन घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में कानून का भय बना रहे और भविष्य में इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button