बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध नहीं हुआ शांत
एसई कार्यालय परिसर में विद्युतकर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, की जमकर नारेबाजी
भदोही। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्यों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन किया।
इस दौरान राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर अभिषेक प्रजापति ने बताया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ पिछले तीन महीने से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजीकरण उपभोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों के हित में नहीं है। संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर कुंवर ज्योति प्रकाश ने चेतावनी दी कि जब तक निजीकरण की प्रक्रिया नहीं रुकेगी। विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर निजीकरण को जबरन लागू करने का प्रयास किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संगठन के सचिव इंजीनियर मनोज कुमार ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से हठधर्मिता छोड़ने और निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की।
इस मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक तुषार राय, सत्य प्रकाश, शैलेंद्र मौर्य, प्रमोद चौहान, रविंद्र प्रताप यादव, ब्रह्मदत्त पटेल, लवकेश सिंह, मनोज कुमार, इंदल मौर्य, रितेश अग्रहरी, सत्य प्रकाश यादव, विजय नारायण सिंह, दीपक पटेल, सागर श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
चित्र परिचय: अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन करते विद्युतकर्मी।