खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई
मेडिकल स्टोर से लिए गए जांच के लिए 4 नमूने, 17 प्रकार के औषधियों के क्रय-विक्रय पर लगाई गई रोक
भदोही। कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को जीवन रक्षक एवं आपातकालीन औषधियों की उपलब्धता बनाए रखने तथा नार्कोटिक, नकली वअधोमानक
दवाओं की अवैध बिक्री व भण्डारण की रोकथाम के लिए गुरुवार को भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई।
इस दौरान औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र द्वारा औराई स्थित सूर्या ट्रामा सेंटर के मेडिकल स्टोर, आशीष मेडिकल स्टोर, गजानन मेडिकल स्टोर एवं विकास मेडिकल स्टोर का सघन निरीक्षण किया गया। साथ ही गुणवत्ता जांच के लिए 4 औषधियों के नमूने जांच वास्ते संग्रहित किए गए तथा करीब 17 प्रकार के औषधियों का क्रय-विक्रय रोक दिया गया। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया कि 7 दिवस में मांगें गए अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने पर लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई कर दी जाएंगी। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने एवं विवेचना के उपरांत औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के तहत नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई के चलते औराई क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। जहां पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ औषधि प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा दुकानें बंद कर दी गई। औषधि निरीक्षक ने दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि
निरीक्षण के दौरान जो भी प्रतिष्ठान बंद पाई गई है। उनका पुनः औचक निरीक्षण किया जाएगा।
चित्र परिचय: