Azamgarh:जिला कांग्रेस ने राजीव गांधी की सोच और योगदान को किया याद

आजमगढ़ 20 अगस्त :भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती, जिसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।राजीव गांधी जी को आधुनिक भारत का शिल्पकार माना जाता है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति की नींव रखी, युवाओं को मतदान का अधिकार 18 वर्ष की आयु में दिलाया, पंचायती राज संस्थाओं को मज़बूती प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया और ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों के लिए नवोदय विद्यालयों की स्थापना की। उनका सपना एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त भारत था।ज़िलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “राजीव गांधी जी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना देखा था, उसे पूरा करना हम सबका कर्तव्य है। सद्भावना, तकनीकी प्रगति, शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण की उनकी सोच आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। हम सबको मिलकर उनके सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए।”,कार्यक्रम का संचालन राहुल राय ने किया।कार्यक्रम में चंद्रपाल सिंह यादव, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, बेलाल बेग , अंसार अहमद, नरेंद्र सिंह, गोपालकृष्ण राय, शिवमंगल सिंह, मुरारी राय, सीमा भारती, शीतला यादव , ओम प्रकाश सरोज, प्रदीप यादव, मो. अजमल, रज़ाउर्रहमान अंसारी, गुलाब राय, मंतराज यादव, श्यामदेव यादव, बृजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button