Azamgarh :पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 20 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जाएंगे
पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 20 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जाएंगे
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनार्न्गत छात्र-छात्राओं के स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने एवं फाइनल सब्मिट करने का कार्य चल रहा है। शासन द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार छात्रों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं फाइनल सब्मिट करते हुए विद्यालय पर जमा करने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। वर्तमान में अब तक मात्र 4258 छात्रों द्वारा आवेदन पत्र भरे गये हे, जो गत वर्ष की तुलना में अत्यन्त कम है।
उक्त सम्बन्ध में उन्होने जनपद में संचालित समस्त दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) के शिक्षण संस्थाओं एवं पात्र छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वह शासन द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार दिनांक 20 अक्टूबर 2024 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें, ताकि उनको समयान्तर्गत योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।