आजमगढ़:छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पांच नामजद, दो गिरफ्तार

Azamgarh. A heart-wrenching incident took place on Thursday night in Salhepur village of Jeyanpur Kotwali area. When 60-year-old Birju Rajbhar protested against the molestation of his granddaughter, the neighbours attacked him with sticks and bricks. Seriously injured Birju was admitted to the hospital, where he died during treatment on Friday morning. The police have registered a case against five accused, two of whom have been taken into custody.

 

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के साल्हेपुर गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 60 वर्षीय बिरजू राजभर ने अपनी पौत्री से छेड़खानी का विरोध किया तो पड़ोसियों ने उन पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बिरजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है।

घटना का विवरण:

गुरुवार रात करीब 9 बजे बिरजू राजभर की पौत्री घर के सामने बर्तन धो रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अनुज राजभर वहां पहुंचा और गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की। बिरजू ने इसका विरोध करते हुए अनुज को दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे गुस्साए अनुज ने अपने परिजनों—त्रिपुरारी राजभर, कल्लू राजभर, रुग्दी देवी (पत्नी बालकिशुन राजभर), यंशवती (पुत्री बालकिशुन)—के साथ मिलकर बिरजू के घर पर हमला कर दिया।हमलावरों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से बिरजू, उनकी पत्नी कलावती देवी और पुत्रवधू सरस्वती देवी को बुरी तरह पीटा। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने पर बिरजू ने शुक्रवार तड़के दम तोड़ दिया।

पुलिस कार्रवाई:

घटना की जानकारी मिलते ही मेड़िया चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र गणपत राजभर की तहरीर पर पुलिस ने अनुज राजभर, त्रिपुरारी राजभर, कल्लू राजभर, रुग्दी देवी और यंशवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

परिवार का हाल और प्रशासन की प्रतिक्रिया:

मृतक बिरजू राजभर अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी कलावती देवी, पुत्रवधू सरस्वती और तीनों बेटियां गहरे सदमे में हैं।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button