आजमगढ़:कुर्की, नीलामी और गिरफ्तारी से वसूली तेज करने के निर्देश, बड़ी बकाया राशि पर चलेगा अभियान

Azamgarh,In compliance with the instructions issued by the District Magistrate, Amin-wise review of collection/recovery works was conducted today in the auditorium located at the Collectorate under the chairmanship of Additional District Magistrate (Civil/Revenue) Gambhir Singh.

आजमगढ़ 12 जुलाई( जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0  गंभीर सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संग्रह/वसूली कार्यों की अमीनवार समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में वसूली की प्रगति बढ़ाये जाने के हेतु समस्त अमीनों को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन पोर्टल पर अमीनवार लक्ष्य/डिमाण्ड के सापेक्ष प्रभावी वसूली कर समयान्तर्गत पोस्टिंग करना सुनिश्चित करें तथा मदवार वसूली रसीदों को डी०सी०आर० रजिस्टर में अनिवार्य रूप से चश्पा करते हुए उसके निरीक्षण / अवलोकन हेतु संबधित तहसीलदार अथवा उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि बड़े बाकीदारों को चिन्हित करते हुए, उनके विरूद्ध अभियान चलाकर चल एवं अचल सम्पत्ति कुर्की नीलामी एवं गिरफ्‌तारी की कार्यवाही कर वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि तहसील के सर्वाधिक कम वसूली वाले 05 अमीनों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह के अंत में प्रस्तुत करें।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने निर्देश दिया कि मुख्य रूप से राज्य वित्त एवं विद्युत देय में प्रभावी अभियान चलाकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समेकित कार्यवाही सुनिश्चित करायें।उन्होंने कार्यालय पटल सहायकों को कड़े निर्देश दिये कि मदवार वसूली के रजिस्टर को परिषदादेश के अनुसार तैयार कराते हुए माह के अंत में संबंधित तहसीलदार अथवा उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा कि न्यायालय की आर०सी० में तत्परतापूर्वक बाकीदारों को चिन्हित करते हुए प्रभावी वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले अमीनों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ उनके पटल / हल्का परिवर्तन हेतु भी प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी, सदर, तसहीलदार, सदर, मुख्य राजस्व लेखाकार व समस्त संग्रह स्टाफ तथा तहसील सदर में तैनात समस्त संग्रह अमीन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button