पौधारोपण कर मनाया मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्ति जन्मदिन

Mahul (Azamgarh). The birthday of Uttar Pradesh government's cabinet minister Nand Gopal Gupta Nandi was celebrated by planting a sapling in the Siddhpeeth Kali Chaura temple complex of the local town on Saturday by BJP leader Sujit Jaiswal Aansoo.

रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला

माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर के सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर परिसर में शनिवार को भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा पौधारोपण कर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्ति जन्मदिवस मनाया गया।जिसमें नीम,बरगद,पीपल आदि के 25 पौधे रोपित किए गए।इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि आज ही के दिन 12 जुलाई 2010 को नन्द गोपाल नन्दी जी का प्राण लेने की कोशिश की गई थी। ईश्वर ने उन्हें नया जीवन प्रदान किया।इस अवसर पर पौधारोपण का उद्देश्य यह है कि पौधे सबकी प्राण आयु है। इसी लिए नंदी जी के पुनर्प्राप्ति जन्मदिन पर हर वर्ष 25 पौधों का रोपण किया जाता है।इस अवसर पर रमेश राजभर, राम मिलन अग्रहरि, शिव शंकर मिश्रा, महेंद्र आदि रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button