स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन का मनाया उत्सव

रिपोर्ट संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव गत सायंकाल श्री नाथ मैरिज हाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी, जिला संघचालक डा रामबाबू, नगर संघ चालक श्याम कृष्ण गोयल एवं श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर श्री कौशलेंद्र गिरी जी ने भगवाध्वज की राखी बांधकर पूजा की ।उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी ने कहा कि रक्षाबंधन उत्सव हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं समता मूलक ,समरसता युक्त शक्तिशाली संगठित हिंदू समाज की नींव रखना ही उद्देश्य है ताकि भारत पुनः प्राचीन वैभव को प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज में अनेक उत्सवों की रचना की गई है और यह सभी उत्सव राष्ट्रीय अस्मिता को जगाने के लिए है ताकि हिंदू समाज में नया उत्साह बन सके और हमारा समाज जाति , भाषा एवं संप्रदायों में खंड-खंड बांटने की साजिशों को समाप्त कर सके। रक्षाबंधन उत्सव अत्यंत ही प्राचीन काल से मनाया जाता है। इंद्राणी ने भगवान इंद्र को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया था। मुगल काल में मुगलों के अत्याचार के कारण यह पर्व भाई एवं बहनों की रक्षा का पर्व बन गया ।भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर राजा बलि कलाई में राखी बांधी थी और देवलोक एवं पृथ्वी लोक की रक्षा का संकल्प दोहराया था ।उन्होंने स्वयंसेवको का आह्वान किया कि वे दलित बस्तियों में जाएं और उनको अपना बनाएं । हिंदू समाज में विभाजन की की रेखा खींचने वालों के षड्यंत्रों को विफल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नाथ पीठाधीश्वर श्री कौशलेंद्र जी महाराज ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह संजय सिंह ने ,एकल गीत शिवम सोनी एवं मुख्यशिक्षक का कार्य विकास मौर्य ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रचारक ,विभाग प्रचारक सहित कन्हैया जायसवाल, कौशल किशोर गुप्ता, सुरेश मिश्रा , डॉक्टर प्यारे मोहन वर्मा उपस्थित रहे। अंत में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और स्वयंसेवको ने अधिकारियों सहित सभी के हाथों में राखियां बांधी। सुरक्षा के मद्दे नजर उत्तरी चौकी इंचार्ज बी बी सिंह सहित पुलिस ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और महिला कांस्टेबल कार्यक्रम के अंत तक उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Back to top button