आजमगढ़:किशोरी को भगाने वाला बाल अपचारी को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में
आजमगढ़:तहबरपुर पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया। जानकारी के मुताबिक वादी मुकदमा ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरी लड़की को बाल अपचारी बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/2023 धारा 363 भादवि बनाम 01 बाल अपचारी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । थाना के उ0नि0 दशरथ उपाध्याय मय हमराह तथा सर्विलांश टीम की मदद से सोमवार को सुबह करीब 06.15 बजे रोड़वेज बस स्टैड़ वाराणसी से बाल अपचारी बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अपहृता की बरामदगी की गयी ।