Azamgarh :गैर इरादतन हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
कप्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम अल्हनी निवासी सूरज निषाद पुत्र शंकर निषाद ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 8.1.2025 के रात्रि करीब 8:00 बजे हमारे घर पर कई लोग एक राय होकर हाथ में लाठी डंडा से मारने पीटने तथा आरोपियों के मरने से वादी की माता को अंदरूनी चोटें आई और वह जमीन पर गिरकर तुरंत बेहोश हो गई l माताजी को मार खाकर बेहोश होने पर उनको बचाने के लिए हमारी भाभी व पिता आए तो उनको भी मार पीटे तथा माताजी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा माता खरपट्टी देवी की मृत्यु हो जाना बताया गया जिस संबंध में थाने पर मुकदमा संख्या 4/25 धारा 105/115( 2 )/351 (2)/352बीएनएस के तहत आरोपियों कोमल निषाद पुत्र स्वर्गीय मितई निषाद, संजय निषाद पुत्र कोमल निषाद, किताबी देवी पत्नी कोमल निषाद, सुनीता निषाद पुत्री कोमल निषाद निवासीगढ़ अलहनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय सिंह गौड़ कर रहे l मुकदमे के संबंध में उप निरीक्षक विजय सिंह गौड़ हमराहियों के साथ आज दिनांक 9. 1.2025 आरोपी कोमल निषाद को उनके घर अल्हनी से समय करीब 13:20 बजे हिरासत में लेकर चालान माननीय न्यायालय किया गया l