भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत ज्ञान कथा जी की क्या हुआ शुभारंभ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरा पांडे में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीकांत पांडे के निवास पर प्रारंभ हुआ , भागवत कथा के लिए कथा की शोभायात्रा ग्राम पिपरा पांडे से मुख्य यजमान श्रीकांत पांडे रासमुनि पांडे , के नेतृत्व में सरयू तट बरहज पहुंच कर कलश में जल भर गया पुनः श्रद्धालुओं द्वारा कथा स्थल पर कलश वैदिक विद्वानों द्वारा वैदिक मित्रों के बीच स्थापित किया गया कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास पंडित पंकज माणि त्रिपाठी ने, कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से मनुष्य को चारों फलों की प्राप्ति होती है धर्म अर्थ काम मोक्ष। आगे उन्होंने कहा कि महाराज परीक्षित ने जीवन में भागवत की कथा श्रवण की प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा सुनाई चाहिए भागवत में धर्म ज्ञान वैराग्य की व्यापक स्तर पर चर्चा की । कथा के दौरान मुख्य यजमान श्रीकांत पांडे, श्रीमती रासमुनी पांडे, गिरिजा शंकर पांडे, रघुवंश पांडे ,अशोक पांडे, रोशनी त्रिपाठी सहित गांव सभा के श्रद्धालु भक्तजन कथा स्थल पर उपस्थित रहे ।