नीलकंठ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब।
Deoria,A huge crowd of devotees gathered for Jalabhishek at Neelkanth Mahadev Temple
बरहज देवरिया।श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नगर क्षेत्र में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर और आज 4:00 बजे भोर से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया सरयू तट बरहज में स्नान कर जल भरकर नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ जलाभिषेक करते हुए भगवान शिव का अर्चन पूजन किया, भक्तों द्वारा हर हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा , भगवान शिव को जल चढ़ाने का सिलसिला दिन में 11:00 बजे के आसपास तक चलता रहा जहां एक तरफ सावन मास में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है वही भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर पर पुलिस व्यवस्था की गई है थाना प्रभारी राहुल सिंह स्वयं अपने टीम के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत मुन्ना दास ने कहा कि नगर से लेकर क्षेत्र तक के लोगों का आना-जाना लगा हुआ है सभी लोग भगवान शिव का जला अभिषेक कर पूजन अर्चन कर रहे हैं श्रावण मास में भगवान शिव का महत्व और ही बढ़ जाता है श्रद्धालु आस्था एवं भक्ति के साथ भगवान की पूजा में रम जाते हैं महंत मुन्ना दास मंदिर की व्यवस्था एवं पुलिस बल के सहयोग को लेकर संतुष्ट रहें ।